अप्रैल महिने के प्रारंभिक दिनों से जिले में तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। दिन का पारा 38 डिग्री तक जा पहुंचा है। वहीं बुधवार को दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ली है और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। यह स्थिति करीब बीस मिनिट रही। हालांकि तेज गर्मी के दौर में बादल छाने और तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है।
अप्रैल माह में गर्मी का तेज दौर शुरू हो गया है। महिने के प्रारंभ से ही दिन का तापमान अधिकतम 35 से 38 डिग्री तक पहुंचा है। अप्रैल महीने में ही इस तरह पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल भी होने लगे थे। बुधवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बादल की तेज गडग़ड़ाहट के साथ मौसम ने अचानक करवट बदली है और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई।
हालांकि यह स्थिति करीब 15 से 20 मिनट के दौरान रही। मौसम के इस बदलाव पर शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त का कहना है कि डिस्र्टवेंस सक्रिय होने से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रति चक्रवात बनने से देश के साथ ही मध्यप्रदेश में तीन दिन की फोर कास्टींग थी। फोर कास्टींग के दौरान ही यह स्थिति बनी। वैसे भी गर्मी के दौरान प्री मानसून एक्टीविटी प्रारंभ हो जाती है।