उज्जैन के मक्सी रोड पर सात साल की मासूम को उसका फुफेरा भाई एक माह से शिकार बना रहा था। अश्लील वीडियो दिखाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आने पर पंवासा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पूछताछ के बाद रविवार को उसे जेल भेज दिया।
टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया करीब डेढ़ माह पहले बहन ने पंवासा निवासी भाई के घर अपनी सात वर्षीय बेटी को भेजा था। पास ही बालिका का फुफेरा भाई योगेश रहता है। खिलाने के बहाने वह बच्ची को घर बुलाता था शनिवार को भी उसने मासूम को बहाने से बुलाया और दुष्कर्म कर दिया। दौरान उसकी मा भाई के घर पहुंची तो मासूम ने घटना बता दी। इस पर महिला बेटी को थाने लाई। बालिका ने बताया योगेश मोबाइल पर गंदे वीडियो दिखाकर गलत काम करता है। इस पर बालिका मेडिकल कराया और दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कर योगेश की तलाश में दबिश दी। देर रात उसे एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर लिया वारदात कबूल करने पर रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हो गए।