बुधवार सुबह इंदौर घने कोहरे के आगोश में रहा। सड़कों पर विजिबिलिटी 200 मीटर तक रह गई। बायपास पर गाड़ियों की हेडलाइट ऑन करके चलना पड़ा। हादसे से बचने के लिए कुछ बड़े वाहन रोड पर ही खड़े नजर आए। इधर इंदौर के पश्चिमी इलाके विजय नगर, एमआर-9, एलआईजी चौराहा, खजराना, पलासिया में मौसम साफ रहा। हल्की सर्द हवाएं भी चली। दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट रही।