राजवाड़ा और जवाहर मार्ग क्षेत्र के यातायात को सुधारने के लिए सोमवार को बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री और नंदलालपुरा से लेकर राजमोहल्ला तक के मार्ग को वन-वे कर दिया गया है। हैवी ट्रैफिक को देखते हुए यह बड़ा फैसला माना जा रहा है।जवाहर मार्ग पर राजमोहल्ला से नंदलालपुरा तक की 1.8 किमी लंबी है जबकि एमजी रोड पर कृष्णपुरा पुल से बड़ा गणपति तक करीब 1.7 किमी सड़क वन-वे की गई है। दोनों प्रमुख मार्गों को 40 से ज्यादा लिंक रोड (छोटी सड़कें) जोड़ती हैं। इन लिंक रोड पर भी सामान्य आवाजाही हो सकेगी।