इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर सोमवार देर रात फिर तेंदुए का मूवमेंट हुआ है। मंगलवार सुबह उसका CCTV फुटेज सामने आया है। इंदौर में तेंदुए मूवमेंट एक सप्ताह से हो रहा है लेकिन पहली बार कैमरे में कैद हुआ है। पैर के निशान भी मिले हैं। फॉरेस्ट विभाग ने लोगों और सॉफ्टवेयर कंपनियों को अलर्ट जारी कर दिया है।