उज्जैन के तीन कलाकारों ने रामजी के जन्म उत्सव रामनवमी पर
30 से 45 मिनट में चावल, सुपारी, रई के दाने और चने की दाल के दानों पर राम दरबार सजाया है। बॉलपेन की नोक, चावल और दाल के दानों पर सजे श्रीराम दरबार और दस अवतार पर कलकारो को गोल्डन बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड , इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकार्ड मिले है। कलाकारों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अप्लाई किया है।