उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘आज मध्यप्रदेश के अंदर बड़ी संभावनाएं हैं। आज उज्जैन में समिट कर रहे हैं, कल जबलपुर में करेंगे, रीवा में करेंगे, ग्वालियर में करेंगे। केवल कर्मकांड नहीं करेंगे, भूमिपूजन-लोकार्पण भी करेंगे।’ मंच पर बैठीं सीएस और पीएस से मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि बातें कम और काम ज्यादा होगा।’

अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने प्रदेश में 75000 करोड़ रुपए का निवेश करने की बात कही। वे बोले, ‘5000 करोड़ रुपए की लागत से उज्जैन, इंदौर और भोपाल को मिलाकर महाकाल एक्सप्रेस बनाएंगे।’

इससे पहले शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया। लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मध्यप्रदेश सरकार इस समिट को अलग-अलग क्षेत्रों में जारी रखेगी। उज्जैन से इसकी शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाया जाएगा। आज यहां से उठी मशाल देश और दुनिया में छाएगी।’ उन्होंने मध्यप्रदेश में 213 यूनिट लगाने के लिए लैंड अलॉटमेंट लेटर भी उद्योगपतियों को दिए। इन यूनिट्स के जरिए प्रदेश में 12,170 करोड़ का निवेश होगा। 26,000 से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कहा, ‘आज गर्व का दिवस है। आने वाले दिनों में उज्जैन मिनी बॉम्बे बनेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *