श्री हनुमान अष्टमी पर्व पर गुरुवार को प्राचीन परंपरा अनुसार नगर में 25 किमी लंबी 108 श्री हनुमान दर्शन यात्रा निकाली गई। अंकपात से सुबह 7:00 बजे यात्रा प्रारंभ हुई और कार्तिक चौक में समाप्त हुई। स्वानुशासन व संयमित भावपूर्ण आयोजन 44 वर्ष से प्रतिवर्ष धर्म विज्ञान शोध ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। ट्रस्ट के पं वैभव जय जोशी और दिलीप अग्रवाल ने बताया हनुमान अष्टमी पर्व केवल उज्जैन में ही मनाया जाता है। इस दिन पवन पुत्र प्रत्येक मंदिर में वास कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। यात्रा अंकपात से मंगलनाथ, राम जनार्दन मंदिर, भेरूगढ़ रोड, गढ़कालिका, नामदारपुरा, नयापुरा, अवंतिपुरा, अब्दालपुरा, बुधवारिया, गोला मंडी, निकास चौराहा नगरकोट, बीमा अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदौर गेट, गधा पुलिया, दौलतगंज, मालीपुरा, बहादुरगंज, क्षीरसागर, सराफा, नईपेठ लखेरवाड़ी ,भागसीपुरा, ढाबा रोड, गेवी साहब, दानी गेट, रणजीत हनुमान, उजड़खेड़ा, शिप्रा तट, राम मंदिर, हरसिद्धि, महाकाल मंदिर, नरसिंह घाट, गुदरी होते हुए 108 हनुमान मंदिरों में दर्शन करते हुए कार्तिक चौक स्तिथ श्री वीर हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।