नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने के मामले में हुए फर्जीवाड़े और जांच के नाम पर सीबीआई अधिकारी द्वारा रिश्वत मामले को लेकर गुरुवार को छात्र संगठन NSUI ने प्रदर्शन किया। सीबीआई का पुतला जलाया। मध्यप्रदेश में 308 नर्सिंग कॉलेजों को फर्जी तरीके से मान्यता दिए जाने में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए NSUI के कार्यकर्ता दोपहर को टावर चौक पहुंचे। यहां उन्होंने CBI के खिलाफ नारेबाजी की।
NSUI के जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छात्रों के प्रदर्शन के समय मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने पुतले पर पानी डालकर आग बुझाई।