आज वसंत पंचमी है। देशभर में ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन-अर्चन और अनुष्ठान किए जा रहे हैं। आपको मध्यप्रदेश के ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं, जहां वसंत पंचमी पर मां शारदे का स्याही से अभिषेक किया जाता है। उन्हें महंगे पेन भी चढ़ाते हैं। स्टूडेंट्स यहां अच्छे भविष्य के लिए मन्नत मांगते हैं।