उज्जैन 03 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को महाकाल लोक के नीलकंठ वन के समीप निर्माणाधीन स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट (प्रसादम) के उद्घाटन में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा महाकाल लोक के कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में की।
कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि के हितग्राही, एसएचजी, स्ट्रीट वेण्डर्स और विद्यार्थियों को भी बुलाया जाये। कार्यक्रम के लिये निर्धारित समय के पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें, स्टाल्स लग जायें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंतदत्त शर्मा ने स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट कार्यक्रम के बारे में बैठक में जानकारी दी।
इसके पश्चात मंच और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया। कलेक्टर ने कहा कि प्रसादम की ब्राण्डिंग की जाये। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, प्रशासक श्री संदीप सोनी, उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल, स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।