उज्जैन में गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने देवास रोड स्थित एक होटल में प्रेस से बात करते हुए पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने पीएम को गजनी कहते हुए बीजेपी को कबाड़ी वाला तक कह दिया।सापरा ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार सहित पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव से लेकर अब तक मटन, मछली, मंगलसूत्र, पाकिस्तान भी आ गया। मोदी जी बौखलाए हुए, परेशान हैं। इसी हताशा में अडानी – अम्बानी तक पहुंच गए। 400 पर का नारा दिया, उसे बंद करना पड़ा।उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का संविधान बदलना चाहती है। मोदी संविधान और आरक्षण विरोधी हैं। पूंजीपति मित्र को फायदा पहुंचाया जा रहा है। बीजेपी जातिगत जनगणना का विरोध क्यों करना चाहती है, ये समझ नहीं आ रहा है। मोदी आरक्षण विरोधी हैं। जनता महंगाई से परेशान है। सब पर जीएसटी लगा हुआ है। आम लोग किसान व्यापारी जीएसटी से परेशान है।उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ का लोन माफ किया, लेकिन किसानों के माफ नहीं किया। कांग्रेस गरीबों के लिए काम करना चाहती है।सापरा ने कहा कि ईडी, सीबीआई की रेड अम्बानी और अडानी पर होगी या नहीं, हम पूछना चाहते हैं। पीएम मोदी जी आप गजनी मत बनिए। बीजेपी कबाड़ी से भी गई गुजरी है।