स्पेशल असिस्टेंस प्रोजेक्ट के तहत रोड़ निर्माण में बाधक चंदन के पेड़ों को निगम ने ट्रांसप्लांट करना शुरू कर दिया है। स्पेशल असिस्टेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोठी रोड स्थित प्रशासनिक संकुल से लेकर देवास रोड तक चौड़ीकरण करते हुए फोरलेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके क्रम में बाधक बन रहे चंदन के पेड़ो को पास ही स्थित संस्कृति वन में ट्रांसप्लांट किया गया। स्पेशल असिस्टेंट प्रोजेक्ट के तहत कोठी रोड प्रशासनिक संकुल से देवास रोड तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है उक्त फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान चंदन के पेड़ बाधक बन रहे थे जिसके क्रम में निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश अनुसार उद्यान विभाग द्वारा उक्त चंदन के पेड़ो को ट्रांसप्लांट किया जाकर संस्कृति वन में स्थानांतरित किया गया। वर्तमान में 5 मीटर की सड़क है जिसे फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है।