- कोरोना वेक्सीन के अभाव मैं शहर के 43 सेंटरों पर होने वाला
- कोरोना वैक्सीनेशन 4 दिन के लिए बन्द हो गया है।
कोविशिल्ड और को वैक्सीन के 25 हजार डोज उज्जैन को मिले थे। इसके चलते 14 जुलाई को जिले मे टीकाकरण हो पाया। कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण अभियान रुकावट आ गई है। 14 जुलाई को शहर के कुल 43 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का काम हुआ हालांकि सेंटरों को सीमित संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराने और लोगों की भीड़ के कारण सेंटरों पर लंबी कतारें लगीं और कई जगह टोकन भी बांटे गये। जिला टीकाकरण कार्यालय द्वारा कुल 43 वैक्सीनेशन सेंटरों में से 6 सेंटर कोवैक्सीन के रखे गये थे जहां सिर्फ को वैक्सीन का दूसरा डोज ही लगाया गया और शेष सेंटरों पर कोविशिल्ड के पहला व दूसरा डोज लगाया गया। प्रत्येक सेंटर को 170 डोज उपलब्ध कराये गये थे। वैक्सीन स्टाक की कमी के कारण सेंटरों को 4 दिन के लिए बंद करना पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग को 25 हजार डोज प्राप्त हुए थे,, इसी के चलते 14 जुलाई को वैक्सीनेशन कार्य हुआ है। शहर के अनेक सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगवाने वालों की भीड़ रही। मगर अब वायल के अभाव मैं 4 दिन के लिए टीकाकरण बन्द रहेगा। cmho डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार जिला उज्जैन मैं 1 दिन मैं करीब 25 हजार डोज की आवश्यकता होती है। जिले को मिले 25 हजार डोज से बुधवार को टीकाकरण हो पाया। मगर अब जब तक नई खेप नही मिलेगी तब तक टिका नही लग पायेगा। शासन को स्तिथि से अवगत करवाया गया है।