दशहरा मैदान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ध्वजा रोहन किया उस के बाद गुब्बारे छोड़े इस के बाद परेड की सलामी ली परेड की सलामी के बाद सन्देश का वाचन किया पुलिस द्वरा राष्ट्रपति की जे के नारे लागए गए ओर हर्ष फायर किये गए इस के बाद मार्च पास्ट किया गया मार्च पास्ट के इस्कूल के बच्चो ने अकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी