महिदपुर वेयर हाउस के बाहर लाइन में खड़ी गेहूं से भरी ट्रैक्टर – ट्रॉली की चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने किसान का गेहूं सहित ट्रैक्टर – ट्रॉली को जब्त कर दो बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों के पास से कुल 12 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
मंगलवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि महिदपुर रोड के अमित पोरवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वे गेहूं की उपज सरकारी तोल कांटे पर बेचने के लिए आए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली डेलवा निवासी चंदन की थी, जो महाशक्ति वेयर हाऊस के बाहर रुपेटा रोड पर कतार में खड़ी थी।
8 अप्रैल को शाम तक नंबर नहीं आया। ऐसे में चंदन शाम 7 बजे गेहूं से भरी ट्रैक्टर – ट्रॉली को महाशक्ति वेयर हाऊस के सामने खड़ा कर घर डेलवास आ गया। उसने दूसरे ट्रैक्टर लिए खड़े लोगों को बताया।
सीसीटीवी से पकड़ाए
9 अप्रैल को जब चंदन सुबह 8.30 बजे महाशक्ति वेयर हाउस पहुंचा तो गेहूं से भरी ट्रैक्टर – ट्रॉली वहां नहीं दिखी। इसमें 80 क्विंटल गेहूं था। नागदा थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीक की मदद लेकर जांच की। ट्रैक्टर – ट्रॉली डेलनपुर फंटा पर निर्माणाधीन पुल के पास छिपाकर रखी मिल गई।
ग्राम आक्याकोली के बंटू उर्फ आशाराम जाट उम्र 26 साल और हरिशंकर जाट उम्र 32 साल को हिरासत में लिया, जिनसे गहन पूछताछ के बाद अपराध करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी गया 65 क्विंटल गेहूं, मोबाइल, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 12 लाख रुपए का माल जब्त किया है।