उज्जैन के सावेर रोड पर दो तालाब के पास साल 2020 में बने महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल पर ताला डल गया है। इससे बैडमिंटन और लान टेनिस के खिलाड़ियों के समक्ष अभ्यास करने का संकट गहरा गया है। वजह, खेल संकुल का कुछ हिस्सा हटाकर यहां से महाकालेश्वर मंदिर पहुंच के लिए सार्थक नगर, कमला नेहरू नगर, बागरी मोहल्ला, एकता नगर होकर हरिफाटक रोड तक 18 मीटर चौड़ा रोड बनाए जाने की तैयारी है। नगर निगम 12 करोड़ 36 लाख रुपये से काम करने को ठेकेदार अमित जिंदल को कार्य आदेश जारी कर चुकी है। चौड़ीकरण प्रभावित 130 मकानों पर तुड़ाई के निशान लग चुके हैं। कहा गया है कि चौड़ीकरण में जितने मकान टूटेंगे उन्हें निगम की ओर से अतिरिक्त फ्लोर निर्माण की अनुमति दी जाएगी। मार्ग चौड़ा होने से प्रभावित क्षेत्र और इसके आसपास की 20 कालोनियों के रहवासियों महाकालेश्वर मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर, जंतर-मंतर, राम घाट जाने के व्रकल्पिक मार्ग मिलेगा। मगर इसके चलते खेल हाल को हटाना जरूरी हो गया है।