सिंधी जागृत समाज द्वारा भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। बुधवार को सुबह टावर चौक से समाज जनों की विशाल वाहन रैली निकली। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टावर चौक पहुंचकर समस्त सिंधी समाज को चेटीचंड पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि सिंधु देश के वो निवासी जिन्होने अपने पुरूषार्थ और पराक्रम से अपने उस स्थान को छोड़ा जिस स्थान से जन्मों का संबंध था, लेकिन छोडऩे का बड़ा कारण भगवा है। केवल धर्म और धर्म के ऊपर सिर पर चोटी बड़े समाज का हिस्सा है। समूचे सिंधी समाज को बधाई, जिन्होनेे पुन: अपनी गृहस्थी खड़ी करते हुए दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया।
टावर चौक पर चेटीचंड महोत्सव समिति के दौलत खेमचंदानी, महेश परियानी, संतोष लालवानी, गोपाल बलवानी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव व भाजपा के सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने भगवान झूलेलाल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सामूहिक पारिवारिक शोभायत्रा को केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में समाजजन हाथों में केसरिया ध्वज लेकर निकले। विंटेज कारों में साफा पहने समाज की मातृ शक्ति सवार थी। रैली में डीजे गाडिय़ां, विंटेज कार, घोड़े बग्घियां, चौपहिया, तीन पहिया और दो पहियां वाहन शामिल थे। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग से होकर इंदिरा नगर स्थित नवनिर्मित झूलेलालजी के मंदिर पहुंची। वाहन रैली में सिंधु जागृत समाज के तीनों संरक्षक अर्जुन कुमार खत्री, रमेश राजपाल, रमेश समधानी, तीरथधाम रामलानी,प्रताप रोहरा,रूप पमनानी,वासु केसवानी, महेश गंगवानी, दीपक राजवानी, जवाहर मनसुखानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, नरेश धनवानी सहित सैकड़ों समाजजन शामिल थे। बुधवार देर शाम को सिंधु जागृत समाज के बैनर तले सिंधी कॉलोनी पर सांस्कृतिक आयोजन होगा।