जिला शिक्षा अधिकारी आनद शर्मा ने बताया कि कक्षा दसवीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को आ चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा इस परीक्षा परिणाम का आंकलन किया गया। इसमें 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम लाने वाले 144 स्कूलों को नोटिस जारी किए जाएँगे। कुछ स्कूलों में तो मात्र 11 प्रतिशत विद्यार्थी ही पास हुए हैं। बुधवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आ चुका है और मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुकी है। इस परीक्षा परिणाम में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 144 स्कूल जो जिले के कुल परीक्षा प्रतिशत की भी बराबरी नहीं कर पाए हैं, इन्हें नोटिस दिया जाएगा। ऐसे स्कूलों में हाई स्कूल के 99 स्कूल हैं, जिनकी स्थिति परीक्षा परिणाम में ठीक नहीं है। वहीं कक्षा 12वीं के 45 स्कूलों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।हाई स्कूल के परिणाम की बात की जाय तो सबसे अधिक 96 प्रतिशत उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का रिजल्ट रहा है, वहीं सबसे कम प्रियदर्शनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपाखेड़ी तराना का रिजल्ट मात्र 11 प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी की बात की जाए तो इस बोर्ड परीक्षा में जिले के कचनारिया, तोपखाना एवं चामलेश्वर ऐसे स्कूल हैं जो 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाए हैं, वहीं सबसे कम 11 प्रतिशत
रिजल्ट उन्हेल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले का हाई स्कूल का परीक्षाफल 60.49 प्रतिशत एवं शासकीय हायर सेकेंडरी का ओवरऑल प्रतिशत 72.51 रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *