मुरैना अपराधी बेखौफ होकर संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ हाथ मलती दिखाई दे रही है. ताजा मामला शहर के सर्राफा बाजार का है, जहां अतुल ज्वैलर्स शोरूम में तीन हथियार बंद बदमाश घुसे और गल्ले से 7 लाख कैश लूटकर भाग निकले. घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
सिटी कोतवाली स्थित सर्राफा बाजार में अतुल ज्वैलर्स प्रतिष्ठान पर अज्ञात तीन हथियार बंद बदमाश आए और हथियार की नोक पर गल्ला लूट ले गए, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस स्निफर डॉग की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सर्राफ़ा बाजार में लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है.