बीजेपी की दूसरी लिस्ट बुधवार शाम को जारी कर दी गई। जिसमें उज्जैन आलोट संसदीय सीट से अनिल फिरोजिया को एक बार फिर पार्टी ने मौका दिया है। शाम को लिस्ट जारी होते ही समर्थको को भीड़ फिरोजिया के घर पहुंच गई थी। यहाँ जमकर जश्न मनाया गया था। अब अनिल फिरोजिया शुक्रवार को उज्जैन पहुचेंगे जहां उनके स्वागत के लिए सैकड़ो गाड़ियों का काफिला इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन के महाकाल मंदिर और फिर बीजेपी कार्यालय तक पहुंचेगा।
अनिल फिरोजिया टिकट मिलने के बाद शुक्रवार करीब 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहाँ से करीब 100 से अधिक गाड़ियों के कारवां के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुचेंगे। महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद फिरोजिया के स्वागत में एक रैली का आयोजन किया गया है जो की महाकाल से शुरू होकर गोपाल मंदिर, छत्री चौक,कंठाल,मालीपुरा होते हुए चामुंडा माता मंदिर टावर चौक से शहीद पार्क और फिर अंत में बीजेपी के लोकशक्ति कार्यालय में समापन होगा। यहाँ पर अनिल फिरोजिया का सम्मान भी किया जाएगा।