उज्जैन के मक्सी रोड स्थित एक टेंट हाउस में बीती रात आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में टेंट हाउस में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। घटना में बुजुर्ग चौकीदार झुलस गया।कंचनपुरा मक्सी रोड बालाजी मंदिर के पास कालू यादव की यादव टेंट हाउस नाम से दुकान है। गोदाम भी है। बीती रात 11.30 बजे टेंट हाउस लपटों से घिर गया और देखते ही देखते आसपास के क्षेत्र में अफरा – तफरी मच गई। आग को देखते हुए रहवासियों ने फायर ब्रिगेड को सुचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।टेंट हाउस में चौकीदारी करने वाले मोहन रायकवार का पैर आग से झुलसा है। बुजुर्ग चौकीदार ने बताया कि आग लगने के दौरान उनकी नींद खुली तो देखा एक युवक भागकर जा रहा था। इसके बाद उन्होंने भी भाग कर अपनी जान बचाई है। सम्भवतः किसी ने आग लगाई है।