तराना कानीपुरा रोड़ इन दिनों मौत का मार्ग बन चुका है इस रोड़ पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है और इन हादसों में कई लोग मौत के आगोश में समा चुके है ओर कई घर बेघर हो चुके है और इसका मुख्य कारण है इस रोड़ पर अनियंत्रित गति से दौड़ते हुए डम्पर ओर अन्य वाहन वहीं इसका खामियाजा गुरुवार को फिर एक 17 वार्षिय बालिका ने अपनी जान गंवाकर चुकाया दरअसल गुरुवार सुबह करीब 10 बजे तराना कानीपुरा मार्ग पर भूखी बिंजल गांव के समीप तेज रफ़्तार डम्पर ने मोटरसाइकिल से उज्जैन से कनासिया अपने गांव जा रहे मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्री को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे सपना पिता रतनलाल 17 वर्ष की मौके ओर मौत हो गई और उसके पिता रतनलाल उम्र 47 वर्ष को गंभीर अवस्था मे 100 डायल एवं 108 की मदद से सिविल हॉस्पिटल तराना रेफर किया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उज्जैन रेफर किया गया आक्रोशित राहगीरों एवं ग्रामीणों ने डम्पर को आग के हवाले कर दिया घटना की जानकारी लगते ही तराना तहसीलदार डीके वर्मा सहित कायथा थाना ओर तराना थाने की पुलिस मोके पर पहुंची और स्थिति को संभाला वहीं मृतक सपना का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल तराना में कर शव परिजनों के सुपुर्द किया