चिमनगंज कृषि उपज मंडी रविवार शाम तक गेहूं उपज से भरी ट्रालियों से फुल हो गई। महंगे भाव मिलने का सुख इस साल गेहूं मंडी में बेचने से मिल रहा है। इस समय 2350 से 3100 रुपए से अधिक भाव मंडी की खुली नीलामी में बोले जा रहे हैं। गेहूं कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार होली का त्योहार नजदीक होने से किसानों को नकद धन की जरूरत होने से गेहूं बेचना पड़ रहा है।

इधर स्टॉक वालों की आगे बड़ी तेजी दिखाई देने से एक तरफा ऊंचे भाव की खरीदी की जा रही है। लोकवन गेहूं की कमी देखी जा रही है। दूसरी ओर पूर्णा गेहूं भी कम होने से अत्यधिक भाव बने हुए हैं। मालवराज गेहूं इस समय 2200 से 2300 रुपए बिक रहा है। भाव अगर कम नहीं हुए तो किसान सरकार को बेचने कम ही जा पाएंगे।

इस समय मंडी में 25 से 30 हजार बोरी गेहूं की रोज आवक चल रही है। किसान रोज करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक का गेहूं बेच कर नकद धन प्राप्त कर रहे हैं। 40 हजार बोरी गेहूं रिकॉर्ड आवक वाली मंडी में इस समय किसानों को भाव मिल रहे हैं।

कृषि उपज मंडी में रविवार शाम 4 बजे तक नीलामी प्लेटफॉर्म फुल हो चुके थे। इसके बाद ट्रालियां आगे लगाई जा रही हैं। रातभर गेहूं आवक का सिलसिला चलता रहेगा। इस सीजन की सबसे बड़ी आवक सोमवार को रहने की संभावना है। देर शाम तक भी ट्रैक्टरों का उपज लेकर मंडी में आने का सिलसिला जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *