उज्जैन के पास ढाबला हुर्द में आयशर गाडी से बड़ी मात्रा में गाय की हड्डिया और शराब पकड़ाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। गायों के कंकाल मिलने पर पुलिस ने मामले में तीन लोगो को आरोपी बनाया है। जब्त वाहन से पुलिस को अवैध शराब भी मिली है।
उज्जैन जिले के ग्राम ढाबला हर्दू थाना माकडोन को सूचना मिली थी की हड्डिया व मांस भरी आयशर गाडी आगर की और से आ रही है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए आगर तरफ से आने वाले वाहनो को रोककर चेकिंग की तो एक आयशर गाड़ी जिसमें गाय बैल व अन्य पशु की हड्डीया मांस भरी हुई थी। गाडी में से मांस की और शराब की गंध आ रही थी। आयशर के पीछे खोलकर चेक करते हुए पाया कि एक नीले रंग की 60 लीटर वाली केन को खोलकर चैक करने पर उसमे कच्ची हाथ भट्टी की शराब भरी होना पाई गयी। मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद पिता मेहराज खान उम्र 34 साल निवासी 30 तालाब चौक खरगौन तथा प्रेमलाल पिता मदन लाल उम्र 35 साल निवासी लक्ष्मणपुरा कालिका मंदिर के पास आगर मालवा का होना बताया, पुलिस ने आयशर गाडी के मालिक को भी आरोपी बनाया है।