26 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री भारतीय रेलवे मे 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के उज्जैन रेल्वे स्टेशन भी शामिल है।

उज्जैन रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह जल्द ही भव्य नजर आएगा। 26 फरवरी को उज्जैन, इंदौर, नागदा, खाचरौद सहित रतलाम मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। उज्जैन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर आठ पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले उज्जैन रेलवे स्टेशन का विकास पूरी तरह से एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा।

पीएम मोदी सोमवार को भारतीय रेलवे में 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिजों अंडरपास का लोकापर्ण लोकार्पण शिलन्यास शामिल है। इस कार्यक्रम के तहत रतलाम मंडल के 11 स्‍टेशनों इंदौर, उज्‍जैन, सीहोर, शुजालपुर, मक्‍सी, नागदा, खाचरोद, नीमच, मंदसौर , दाहोद, लिमखेड़ा सहित दो रोड अंडर ब्रिज का शिलान्‍यास एवं दो नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।

गुजरात का गांधीनगर केपिटल स्टेशन, मध्य प्रदेश का रानी कमलापति स्टेशन और कर्नाटक के बेंगलुरु का सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन के बाद अब उज्जैन का रेलवे स्टेशन भी विशाल और अत्याधुनिक सुविधा से लेस होगा जहां पर यात्रियों को सभी सुविधा मिलने लगेगी। स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से सुसज्जित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *