दो दिन पहले नीलगंगा क्षेत्र का बताया जा रहा पिटाई का वीडियो सामने आया था। वीडियो में युवक सड़क पर पड़े बदमाश को लात – घूंसों और डंडे से पीटता नजर आ रहा था। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे एक बदमाश और उसके साथी को पकड़कर कार्रवाई करते हुए दोनों का जुलूस निकाल दिया।
एकता नगर निवासी गौतम उर्फ गोटिया जिलाबदर बदमाश है। कुछ दिन पहले मवेशी के धंधे के विवाद के चलते अपने साथी एकता नगर के मोहित चौहान, सुमित, पप्पू पाल और दिलखुश के साथ मिलकर सुदर्शन नगर निवासी बंटी ठाकुर को पीट दिया था। इसके बाद बंटी को गौतम अकेला मिल गया। इस पर उसने उसकी लात घूंसों और डंडे से पिटाई कर दी थी। इसी मामले का वीडियो वायरल होने के बाद वो सुर्खियां बन गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर दिया और रात में दो आरोपियों मोहित और गौतम को गिरफ्तार कर लिया।शनिवार दोपहर को पुलिस ने दोनों बदमाशों को कान पकड़वाकर जुलूस निकाल दिया। एसआई रविंद्र कटारे ने बताया कि बंटी की गाड़ी में गौतम ने आग लगा दी थी। इस विवाद के बाद बंटी ने 4 फरवरी को बदला लेकर गौतम की डंडे से पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। आरोपी गौतम और गोटिया पर 10 केस और मोहित चौहान पर तीन, सुमित पाल पर दो और दिलखुश पर पांच केस दर्ज है। .