उज्जैन में शातिर महिला ठग और उसके साथियों ने मिलकर विधवा के फर्जी आधार पेनकार्ड और बैंक अकाउंट बनवाकर HDFC LIFE से मृतक की बीमा पॉलिसी के 26 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। पुलिस मामले में महिला और पुरुष आरोपियों।

माधव नगर पुलिस पुरे की जांच कर रही है। शाजापुर के सुनेरा में रहने वाली टीना उदासी के 36 वर्षीय पति रोहित उदासी ने उज्जैन के फ्रीगंज स्थित HDFC LIFE से बीमा पॉलिसी ली थी। 20 जून 2023 को रोहित की मृत्यु के पश्चात देवास के बारोठ की रहने वाली पूजा चौहान और धर्मेंद्र सांसी टीना के घर सुनेरा पहुंचे यहाँ उन्होंने क्लेम दिलवाने के नाम पर अपने आप को HDFC LIFE का एजेंट बताकर टीना से आधार पेनकार्ड फोटो सहित अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद पूजा और धर्मेंद्र ने मिलकर टीना उदासी की जगह आधार पेन में पूजा का फोटो लगाकर HDFC के कार्यालय में क्लेम के लिए पेश कर दिए। 16 फरवरी को टीना उदासी के नाम पर 26 लाख 44 हजार 901 रुपए का चेक जारी हो गया और उक्त चेक HDFC की मैनेजर ने पूजा चौहान को दे दिया। अगले ही दिन देवास के बैंक में दोनों चेक क्लियर होते ही 17 फरवरी को 9 लाख 90 हजार और 19 लाख 80 हजार बैंक से निकालकर दोनों रफूचक्कर हो गए। मामले की जानकारी लगते ही टीना उदासी ने अपने जेठ और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उज्जैन के थाना माधव नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस की एक टीम देवास में पूजा के घर उसे तलाशने के लिए पहुंची है। माधव नगर थाने के एसआई पवन वास्कले ने बताया कि पूजा चौहान और धर्मेंद्र के साथ अन्य लोग भी इसमें शामिल है। जांच कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *