विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे प्रसिद्ध फिल्म एक्टर गोविंदा। गोविंदा ने महाकाल मंदिर में नंदी हाल से दर्शन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में फिल्म अभिनेता और उनका परिवार अमूमन भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आता रहता है। मंगलवार दोपहर को गोविंदा महाकाल मंदिर पहुंचे यहाँ उन्होंने करीब 20 मिनट तक पूजन अर्चन किया। गोविंदा ने नंदी के कान में अपनी मुराद कहने के बाद चाँदी गेट से जल अर्पित कर महाकाल का पूजन अभिषेक किया। मंदिर में दर्शन के बाद गोविंदा के प्रशंसक ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने वालो की भीड़ लग गई।इससे पहले गोविंदा की पत्नी और बेटी ने भी हाल ही में बाबा महाकाल के दर्शन किये थे। गोविंदा का पूरा परिवार भगवान महाकाल का भक्त है और वे वर्ष में अलग अलग दिनों में महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते रहते है।