निर्भय सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम करंज ने खजूरिया से उज्जैन आने के लिए सिटी बस सिटी बस को रुकवाया और जब वह बस में चढ़ने लगा उसी दौरान बस चालक ने बस को आगे बढ़ा लिया जिसके कारण निर्भय सिंह बस से फिसल कर नीचे गिर गया और उसके पैर पर बस का पहिया चडगया जिससे उसका पेड़ टूट गया निर्भय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने गांव करंज से उज्जैन के लिए निकला था और खजुरिया बस स्टैंड से उज्जैन की सिटी बस में चढ़ने के लिए बस को रुकवाया और बस पर चढ़ते समय अचानक बस चालक ने बस को आगे बढ़ा लिया जिससे उसका पेर पहिए की चपेट में आने से टूट गया बस चालक हो आवाज देने पर भी वह नहीं रुका और उसे एंबुलेंस की मदद से उज्जैन जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है तराना पुलिस ने मर्ग कायम कर बस चालक की तलाश सुरू कर दी है |