भैरवगढ़ जेल में कौमी एकता कमेटी के तत्वावधान में हुए रोजा इफ्तार में कैदियों को अपराध छोड़ने की शपथ दिलाई गई। जेल परिसर में 415 रोजेदार कैदियों का रोजा इफ्तार का प्रोग्राम रखा गया।

मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक मनोज साहू, विशेष अतिथि सहायक जेल अधिकारी संजय गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मकसूद अली एडवोकेट ने की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में जेल अधीक्षक मनोज साहू का शाल पहनाकर स्वागत किया गया।

साहू ने अपने उद्बोधन में सभी कैदियों को रमजान की मुबारकबाद दी और अपराध छोड़ने की शपथ दिलाई। अध्यक्षता करते हुए मकसूद अली एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में सभी कैदियों को अपने गुनाहों की इस पाक महीने में तौबा करने एवं दुश्मनों को माफ करने की गुजारिश की। 415 रोजेदारों को दुआ मोईन अली ने करवाई। कार्यक्रम में शाहिद लाला, सद्दाम हुसैन, परवेज़ खान, शरीफ छिपा, नबील खान सोहेल छिपा, इरफान खान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *