नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष मनोहर गिरी जिला सचिव दिलीप चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कर्मचारी समस्याओं के लिए चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया जिसमे विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के दिन जिला स्तर पर सेवानिवृत्ति कार्यक्रम बृहस्पति सभागृह में हो एवं विभागों द्वारा उसी दिन उनके पीपीओ जारी किए जाएं। कई विभागों में डीए का एरियल राशि भुगतान नहीं हुआ है उन विभागों में शीघ्र भुगतान कराया जावे । तृतीय समयमान वेतनमान एवं चतुर्थ समय मान वेतनमान तत्काल दिया जावे एवं जिला स्तर पर परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की जाने की मांग प्रमुख थी। जिस पर कलेक्टर ने समय मान वेतनमान के डी पी सी की बैठक तत्काल करने के निर्देश दिए। साथ ही एरियर की राशि का भुगतान जिन विभागों में नहीं हुआ है उन विभागों की जानकारी जिला कोषालय अधिकारी से मांगी जावे एवं उन विभागों को पत्र लिखा जानें के शीघ्र निर्देशित दिये।