विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में 4 से 9 मई तक सुवृष्टि के लिए सौमिक अनुष्ठान कराने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। मंदिर परिसर में जल स्तंभ के पास करीब 70 फीट लंबी यज्ञशाला का निर्माण कर आहूति के लिए यज्ञ की वेदी बनाई है। छह दिवसीय अनुष्ठान हजारों साल पुरानी यज्ञ परंपरा से किया जाएगा। अनुष्ठान कराने के लिए महाराष्ट्र योगीराज वेदविद्या आश्रम के विद्वान पंडित शामिल होंगे।