महाशिवरात्रि के अगले दिन 9 अप्रेल को महाकाल मंदिर के प्रशासक और विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी का ट्रांसफर कर उन्हें निवाड़ी अपर कलेक्टर बनाया गया था। करीब एक हफ्ते बाद ही राज्य शासन ने ट्रांसफर ऑर्डर केंसल करते हुए उन्हें दोबारा महाकाल मंदिर प्रशासक बनाया है , इस दौरान वे यूडीए के सीईओ का कार्यभार भी संभालेंगे।
शनिवार को प्रशासनिक सर्जरी के तहत जारी हुए आदेश में संदीपकुमार सोनी को यूडीए सीईओ व महाकाल मंदिर प्रशासक के पद से हटाते हुए निवाड़ी में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया था। अब बीती देर रात में आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की आई लिस्ट में संदीप सोनी के ट्रांसफर आदेश को यथावत रखते हुए उन्हें दोबारा महाकाल मंदिर का प्रशासक बनाया गया है इस दौरान वे विकास प्राधिकरण के सीईओ बने रहेंगे। सोनी 21 सितंबर-2022 में उज्जैन में पदस्थ हुए थे और उनके पास में श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक के पद के साथ में यूडीए में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार था। इस तरह से अब दोबारा उनके पास में दोहरी जिम्मेदारी रहेगी।