दो भाइयों पर चाकू से हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने धरदबोचा और उसे क्षेत्र में कान पकड़वाकर घुमाया। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि पटेलनगर निवासी धीरेंद्र सोलंकी, भाई क्रितेश व अन्य परिजनों के साथ मंगलवार की रात 10.15 बजे शादी समारोह से लौटकर अपने घर जा रहा था, तभी राणा राजपूत समाज धर्मशाला के बाहर धर्मेंद्र गेहलोत पुराने विवाद के चलते उसे अपशब्द देने लगा। विरोध जताने पर धर्मेंद्र ने धीरेंद्र को चाकू मार दिया। बीचबचाव करने आए उसके भाई क्रितेश पर भी उसने वार किया था। घटना के बाद धर्मेंद्र फरार हो गया। इधर, मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला। उसे उसी घटनास्थल पर कान पकड़वाकर घुमाया भी, ताकि जनता के मन में से उसका डर खत्म हो सके।