उज्जैन के मोहन नगर में गुरुवार दोपहर को कुछ बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक के हाथ तोड़ दिए और पैर पर आठ बार चाकू से वार किए। बदमाशों ने उस पर गोली भी चलाई है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया।पीलियाखाल निवासी रोहित परमार मोहननगर में डंपर सुधरवाने गया था। इसी दौरान चिंगू बुंदेला, चिंगारी और उसके साथी वहां पहुंचे और रोहित पर हमला कर दिया। सुचना मिलने पर रोहित को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उसने बताया कि डंपर सुधरवाने के दौरान चिंगु ने साथियों के साथ हमला किया।उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से रंजिश है। करीब डेढ़ साल पहले रोहित ने बुंदेला पर हमला किया था। बुंदेला के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसे जिला बदर कर दिया था। हाल ही में सजा पूरी कर आया और बदला लेने के लिए उसने हमला कर दिया। मामले में बुंदेला और उसके साथियों के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज कर दिया है।