धार्मिक नगरी उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर उज्जैन से स्लीपर कोच की सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाने के सुझाव समाजसेवी जीएल जेठवानी ने रेलवे मंत्रालय को पत्र भेजकर दिए।

जेठवानी ने उज्जैन से अयोध्या व्हाया संत हिरदाराम नगर, बीना, झांझी, कानपुर के रास्ते स्लीपर कोच की वंदे भारत ट्रेनें चलाने के सुझाव दिए। उज्जैन को अमृतसर को सीधे जोड़ने के लिए उज्जैन से अमृतसर व्हाया नागदा, कोटा, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला, लुधियानी, जालंधर, व्यास, अमृतसर तक वंदे भारत स्लीपर कोच चलाने के सुझाव दिए।

इसी प्रकार उज्जैन से प्रयागराज व्हाया संत हिरदाराम नगर, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, माणकपुर, प्रयागराज तक स्लीपर कोच वंदे भारत ट्रेन चलाने के भी सुझाव दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रेनों का शेड्यूल ऐसा बनाया जाए जिससे रात में सफर प्रारंभ होकर अगले दिन सुबह गंतव्य तक पहुंचा जा सके। स्मरणीय है कि वर्तमान में वंदे भारत के स्लीपर कोच रेलवे की कपूरथला फैक्टरी में निर्माणाधीन है जो कि जुलाई 2024 तक निर्मित हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *