रेलवे द्वारा होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए इंदौर से दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह बान्‍द्रा टर्मिनस एवं हावड़ा के लिए स्‍पेशल किराया के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09047 बान्‍द्रा टर्मिनस इंदौर स्‍पेशल 18 एवं 25 मार्च सोमवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 15.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा एवं उज्‍जैन ठहराव के साथ मंगलवार को 06.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09048 इंदौर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 19 एवं 26 मार्च मंगलवार को इंदौर से 21.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन, नागदा एवं रतलाम स्‍टेशन पर ठहराव के साथ बुधवार को 12.30 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा एवं उज्‍जैन स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 6 एसी चेयरकार एवं 11 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच रहेंगे।

09335/09336 इंदौर हावड़ा इंदौर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्‍या 09335 इंदौर हावड़ा सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च शुक्रवार को इंदौर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास, उज्‍जैन एवं शुजालपुर होते हुए रविवार को 06.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09336 हावड़ा इंदौर सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 17, 24 एवं 31 मार्च रविवार को हावड़ा से 17.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्‍जैन एवं देवास स्‍टेशन पर ठहराव के साथ मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर स्‍टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्‍जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनीमुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय नगर, सासाराम, डेहरी ओन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्‍टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित सम्बंधित विस्तृत जानकारी यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in या 139 पर कॉल कर या एनटीईएस ऐप पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *