नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने उज्जैन शहर एसपी का चार्ज लेने से पहले श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा द्वारा उनका स्वागत- सम्मान किया गया।
मध्यप्रदेश शासन ने बुधवार देर रात को 12 आईपीएस अधिकारियो के ट्रांसफर किए थे। इनमें उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त के पद पर भेजा गया वहीं उज्जैन शहर की कमान दतिया में एसपी रहे प्रदीप शर्मा को दी गई थी। शनिवार को अल सुबह नवागत एसपी प्रदीप शर्मा ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर उज्जैन एसपी का चार्ज लिया। प्रदीप शर्मा ने कहा कि गणेश जी ाभगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर आज ज्वाइन कर रहा हु। महाशिवरात्रि को लेकर होने वाली बैठक महाकाल मंदिर में की जाएगी। इसके बाद शहर का भ्रमण करूँगा .