उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित सोलह सागर के पास शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास के रहवासियों से पूछताछ कर जांच शरू कर दी है।
इंदिरा नगर में देर रात किसी बदमाश ने क्षेत्र में माहौल खराब करने की कोशिश के चलते दो मूर्तियों को खंडित कर दिया।अल सुबह कुछ लोग रोजाना की तरह तालाब किनारे घूमने पहुंचे तो पता चला की यहाँ पर स्थित हनुमान जी और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया गया। इसके बाद आसपास के रहवासियों को सूचित किया जिससे वहां पर भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि हनुमान जी की मूर्ति को उखाड़ने की कोशिश की गई है साथ ही शिवलिंग को भी नुकसान पहुंचाया गया है। जांच कर रहे सीसीटीवी देखने के बाद बदमाशों को जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। रहवासी सुनील पटेल ने बताया कि इंदिरा नगर पर बने तालाब के पास छोटे छोटे मंदिर में स्थापित हनुमान जी मूर्ति खंडित कर दी गयी। प्राचीन मंदिर है कई लोग रोज सुबह मंदिर दर्शन के लिए आते है। सुबह रोजाना घूमने आने वाले लोगो ने मूर्ति को देख पुलिस को सूचित किया है। घटना को लेकर लोगो में आक्रोश है।