लंबे समय बाद सराफा बाजार में खरीदारी की हलचल देखी जा रही है। एक माह में सोना 2800 रुपए प्रति 10 ग्राम भाव में गिर चुका है। अब विदेशों में सोने की तेजी को समर्थन नहीं मिलने से चांदी की अपेक्षा सोने के भाव जल्दी जल्दी घटने लगे हैं। शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव भी सोने की गिरावट का साथ देता हुआ नजर आ रहा है। इस समय सोना-चांदी के निवेशक शेयर बाजार में धन लगा रहे हैं।
सराफा के दलाल कैलाशचंद्र कौशिक के अनुसार विवाह आदि मांगलिक कार्य का दौर नहीं होने के बाद भी खरीदारी होने से अब सराफा में नियमित खरीदारी बढ़ाने की संभावना अधिक है। 75,000 वाले भाव शिखर वाले माने जा रहे थे। अब उतर आने लगा है। सट्टे वालों ने इसे 80,000 के भाव पर ले जाने की कोशिश की लेकिन 75,000 वाले भाव पर खरीदारों का समर्थन नहीं मिला।
चुनाव के बाद सोना-चांदी के भाव में बड़ा उलट पर होने की चर्चा आम है। इस समय सोना बेचने वाले अधिक सक्रिय हैं। चांदी की खपत बढ़ने से इसके भाव अभी भी पटरी पर नहीं आ रहे हैं। लेकिन 83,000 बिकने वाली चांदी 400 रुपए गिरकर इस समय 82,600 रुपए प्रतिकिलो के भाव हो चुके हैं। इसका उपयोग अन्य उत्पाद में होने से सराफा के अलावा अन्य बाजार में इसकी बिक्री बढ़ रही है। मंगलवार को सोना 24 कैरेट 72,200 प्रति 10 ग्राम व चांदी 82600 रुपए प्रतिकिलो के भाव रहे।