उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर रहा है। ग्वालियर-छतरपुर जिलों में असर ज्यादा है। इन जिलों में सर्द हवाएं सीधे आती हैं। खंडवा-खरगोन में भी लोग कांप रहे हैं। यहां कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले अगले 24 घंटे में मौसम बदलने का अनुमान जताया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। जनवरी के आखिरी दिनों में फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है।