सांसद अनिल फिरोजिया की पत्नी ने अनिल फिरोजिया जी से कहा कि मुझे आपके हाथ की सब्जी रोटी खाना है बस फिर क्या , सांसद ने सम्भाला किचन , सब्जी काटने से लेकर बनाने तक किचन में खाना बनाकर दिखाई दिए चुनाव खत्म होते ही लोकसभा प्रत्याक्षी अपने अपने अंदाज के साथ समय बिता रहे हैं इंतजार है तो उसे घड़ी का उसे दिन का जब चुनाव प्रचार के बाद चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोकसभा के प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज से अपनी थकावट पर फुर्सत के पल बिता रहे हैं कोई परिवार के साथ शेर सपाटे पर है तो कोई घर पर अपनी थकावट मिटा रहा है तो कई परिवार के कामकाज में अपना हाथ बता रहा है ऐसी ही तस्वीर उज्जैन के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया की नजर आई बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया परिवार को समय बिता रहे और परिवार को दोपहर का खाना बनाकर खिला रहे हैं आटा घूमने से लेकर रोटी बेलते सब्जी बनाते हुए दिखाई दिए यही नहीं अनिल फिरोजिया को भिंडी आलू की सब्जी बनाना बेहद पसंद भी है और खाना भी बेहद पसंद है इसलिए उन्होंने अपनी ही पसंद की परिवार को पालक पनीर की सब्जी बनाकर अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को खाना बनाकर खिलाया