गुना के उमरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ढोल बजाने पर कांग्रेस ने घेर लिया है। बुधवार सुबह मध्यप्रदेश कांग्रेस के X हैंडल पर पोस्ट किया गया, ‘मरी हुई संवेदनाओं का जिंदा आदमी देखिए। हरदा विस्फोट से जब पूरा प्रदेश गमगीन था, लाशों की संख्या और आग की लपटें लगातार बढ़ रही थीं, तब BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजा रहे थे।’