उज्जैन में बीती रात न्यूनतम पारा 28.7 डिग्री पर पहुंच गया जिसके कारण रात में पंखे कूलर की हवा से भी गर्मी का अहसास कम नहीं हुआ, इधर मंगलवार को दिन में भी पारा अब तक सबसे ऊँचे स्तर पर रहा और पारा 42.5 डिग्री पर पहुंच गया था, जिसके कारण दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

उज्जैन तापमान रिकॉर्ड बनाने पर आमादा है। मंगलवार को सीजन में पहली बार दिन का पारा 42.5 डिग्री पर पहुंच गया। तो रात में भी 28.7 डिग्री पर तापमान रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। साथ ही एक ट्रफ माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर, उत्तरी उड़ीसा से लेकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश होते हुए दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक विस्तृत है। मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी और बढ़ेगी।

लू से बचने के लिए यह करें-

सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार पटेल ने बताया कि घर से बाहर निकलने से पहले भरपेट पानी अवश्य पिएं। धूप में जाते समय सूती कपड़े पहने और सिर और कान को सूती कपड़े से ढंक कर रखें। धूप में घूमने वाले व्यक्ति नमक, शक्कर युक्त कोई तरल पदार्थ या ओआरएस घोल का अधिक सेवन करें। नींबू पानी, आम की केरी का पना, शिकंजी या मट्ठा अधिक से अधिक पियें। भरपेट भोजन करके ही बाहर निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *