भाजपा द्वारा 15 दिसंबर को सामाजिक न्याय परिसर में जन जागरण किसान सम्मेलन किया जा रहा है। इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। उनके साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत भी रहेंगे। हैरानी वाली बात ये कि कोविड के इस दौर में संभागभर से 22 हजार से अधिक किसानों को लाने का लक्ष्य रखा है।

सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को लोकशक्ति भवन पर बैठक हुई। इसमें भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाए गए कृषि बिल के बारे में पार्टी द्वारा देशभर में जनजागरण अभियान शुरू किया जा रहा है।

पूरे देश के 100 स्थानों पर जन जागरण किसान सम्मेलन करना तय हुआ है। मप्र में ये जनजागरण किसान सम्मेलन संभागीय मुख्यालयों पर 15 एवं 16 दिसंबर को होंगे। उज्जैन संभाग का सम्मेलन 15 दिसंबर को दोपहर एक बजे से सामाजिक न्याय परिसर में होगा। संभागभर से 22 हजार किसान शामिल होंगे।

बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अपने वादे के अनुरूप किसानों की आय को बढ़ाने और कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से तीनों कानून बनाए गए हैं। इन कानूनों में ऐसी कोई बात नहीं है, जो किसानों के हितों के विरुद्ध हो। इन कानूनों में किसानों को जहां अपनी उपज को कहीं बेचने की सुविधा दी गई है, तो मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी व्यवस्थाओं को जारी रखा गया है।

बैठक में विधायक बहादुर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया, पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, मदन सांखला, सतीश मालवीय, लालसिंह राणावत, ताराचंद गोयल ने संबोधित किया। संचालन अशोक कटारिया ने किया और आभार यशोदा बैरागी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *