मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के एनसीसी बटालियन के एडीजीपी अजय महाजन ने आज उज्जैन में 10 एमपी एनसीसी बटालियन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एनसीसी के पूर्व केडेट्स रह चुके हैं ।
एनसीसी के एडीजीपी अजय महाजन इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर है और अलग-अलग शहरों में जाकर एनसीसी बटालियन का वार्षिक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी के तहत वह आज उज्जैन आए और देवास रोड स्थित 10 एमपी एनसीसी बटालियन पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया । इसके बाद एडीजीपी ने एनसीसी के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जानकारी ली। निरीक्षण के बाद एडीजीपी अजय महाजन ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि एनसीसी का मूल उद्देश्य एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना है। फिलहाल देश में 17 लाख एनसीसी कैडेट्स है जिनकी संख्या बढ़ा कर 25 लाख किये जाने का लक्ष्य है।