शहर में संभाग का पहला बहुउद्देशीय खेल परिसर तैयार हो रहा है। 11.43 करोड़ की लागत से बन रहे खेल परिसर में एक जगह पर 10 से ज्यादा अलग-अलग खेल विधा की सुविधा खिलाड़ियाें को मिलेगी। उन्हें खेल प्रशिक्षण के लिए इधर-उधर अलग-अलग जगह भटकना नहीं पड़ेगा। 80 प्रतिशत के लगभग कार्य पूर्ण हो गया है और जून-जुलाई माह तक बहुउद्देशीय खेल परिसर के लोकार्पण हो जाएगा।
खेल सुविधाओं के मामले में उज्जैन अव्वल होगा। नानाखेड़ा स्थित स्वर्गीय राजमाता स्टेडियम में बहुउद्देशीय खेल परिसर का निर्माण कराया जा रहा है। उज्जैन में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर इस खेल परिसर को बनवाया जा रहा है, ताकि उज्जैन संभाग के खिलाड़ियों को एक नियत स्थान व मास्टर ट्रेनर बेहतर प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध हो सके। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बहुउद्देशीय खेल परिसर तीन से चार माह में पूरी तरह तैयार होकर खिलाड़ियाें को मिल जाएगा।
अधिकांश इनडोर गेम की सुविधा भी
मल्टी परपस खेल परिसर में 5 बेडमिंटन हाॅल, शूटिंग रेंज, मलखंभ, कराते, लांग टेनिस, फुटबाॅल समेत अधिकांश इनडोर गेम खेले जा सकेंगे। 8 से 10 खेल की सुविधा यहां रहेगी और दर्शक दीर्घा से लेकर अन्य सुविधाएं भी मिलेगी, ताकि संभाग व प्रदेश स्तरीय स्पर्धाएं भी यहां कराई जा सके।
जुलाई तक लोकार्पण के प्रयास -हारोड़
उज्जैन में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय खेल परिसर का निर्माण 11.43 करोड़ से कराया जा रहा है। 10 के लगभग खेलों के एक ही जगह पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलेंगे। इस दिशा में काफी काम हो चुका है। पूरे प्रयास है कि जुलाई तक हर हाल में लोकार्पण हो जाए। –ओपी हारोड़, जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग