शुक्रवार को संघ की जिलाध्यक्ष उम्मीद तोमर व जिला सचिव निर्मला गोस्वामी के नेतृत्व में आयोजित धरने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोठी पैलेस के समीप दोपहर 11 बजे से एकत्रित हुई और धरना देकर मांगों का शासन स्तर पर निराकरण कराने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम राजस्व निरीक्षक उद्धव देरीडी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनकी मांगों को शासन स्तर पर पहुंचाई जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय पर मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है। धरने में सुमन सोलंकी, विद्या राठौर, माया यादव, सपना सिसौदिया, रीता नागर, सपना माथुर, रुबीना बी, राजू परमार के अलावा भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष किशनसिंह शेखावत, मनीष कारपेंटर, मनोहर गिरि, तूफान शर्मा शामिल हुए।