उज्जैन शहर के कोठी महल की भव्यता अब संग्रहालय का आकार लेगी। प्राचीन हैरिटेज भवन को संरक्षित रखते हुए यहां देश का एक मात्र संग्रहालय बनाया जाएगा, जिसमें प्राचीन काल से लेकर स्वाधीनता संग्राम तक के नायकों का वर्णन मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ठंडे बस्ते में पड़ी इस योजना के लिए रूचि लेकर कोठी महल को संग्रहालय के रूप में तैयार करने के लिए उज्जैन के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए है। संभव है कि एक मार्च को इसका शिलान्यास भी हो जाएगा है।